चन्दौली से 31" आपदा मित्र" स्वयंसेवक प्रशिक्षण के लिए रवाना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 1, 2026

चन्दौली से 31" आपदा मित्र" स्वयंसेवक प्रशिक्षण के लिए रवाना

 

चन्दौली जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित टीम का होना किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आशा जताई की प्रशिक्षण के बाद ये युवा जनपद में आपदा जोखिम प्रबंधन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगें। गौरतलब है कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवक को आगजनी, बाढ, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश, भूकंप, जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज एवं बचाव, राहत कार्यों की तकनीक सिखाई जायेगी। 

12 दिवसीय ट्रेनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ में जिले से आपदा प्रबन्धन को मजबूत करने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। आपदा मित्र परियोजना के तहत चयनित "31 स्वयंसेवक को 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (चि०/रा०) चन्दौली, राजेश कुमार, प्रभारी अधिकारी आपदा, कलेक्ट्रेट, चन्दौली विजय कुमार त्रिवेदी एवं जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में तैनात कार्मिक आपदा विशेषज्ञ प्रीति शिखा श्रीवास्तव, चन्द्रकान्त आपदा लिपिक, मंदाकिनी सिंह, परवेज एवं समीर मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad