रामपुर उत्तर प्रदेश नशे की हालत में एक शख्स ने अपनी पत्नी के चेहरे और गर्दन पर नोकीली चीज से वारकर मौत के घाट उतार दिया, उसके बाद उसने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार घटना रामपुर शहर के गंज इलाके के कांशी राम कॉलोनी की बताई जा रही है। शाजेब खान 30 वर्ष की शादी शाहना आलम 28 वर्ष के साथ 2017 में हुई थी, जिनके दो बच्चे भी थे। लेकिन शराब की लत और बेरोजगारी के कारण शाजेब का पत्नी के साथ संबंध अच्छे नहीं थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को शाजेब ने शहाना को बुरी तरह मारा पीटा था। जिसके बाद वह घर से चली गई थी, हालांकि बाद में शाम को शाजेब के चाचा ने शहाना को घर लौटने के लिए मना लिया और शाजेब को एक और मौका देने के लिए कहा। अगले दिन पड़ोसियों ने शहाना की चीख सुनी तो तुरंत पुलिस से संपर्क किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शहाना की लाश देखी जिसके चेहरे पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया था वहीं आरोपी शाजेब को घायल अवस्था में जमीन का पड़ा हुआ पाया गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। इस प्रकरण पर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment