सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत कर आम जनता को मिले सीधे लाभ- संत राज यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 29, 2023

सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत कर आम जनता को मिले सीधे लाभ- संत राज यादव

 

भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा बी पैक्स सदस्यता महा अभियान कार्यशाला का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी केसरीपुर रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्र कार्यालय पर मंगलवार को क्षेत्रीय सहकारिता संयोजक राकेश सिंह अलगू के नेतृत्व में भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ वाराणसी द्वारा बी पैक्स सदस्यता महा अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संत राज यादव अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक तथा विशिष्ट अतिथि विधायक अवधेश सिंह ,पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, आवास विकास अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आरपी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय भाजपा सहकारिता 

संयोजक क्षेत्रीय भाजपा सहकारिता संयोजक राकेश सिंह अलगू ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक अध्यक्ष संत राज यादव ने कहा कि बी पैक्स सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि पूर्व में मृत पड़ी विभिन्न प्रकार की समितियां को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है । सहकारी समितियां के माध्यम से आम जनता को आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने की सरकार की मंशा है। सभी साधन सहकारी समितियां पर स्वयं सेवक नियुक्त किए जाएंगे जो  सदस्यता का कार्य प्रभावी ढंग से करेंगे। कार्यक्रम का संचालन जयप्रकाश दुबे जिला महामंत्री ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छोटेलाल पटेल जिला सहकारिता संयोजक ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुजीत सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर, डायरेक्टर अंजना श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह गौतम, पवन सिंह, अरविंद पटेल, विजय राज यादव, विनीता सिंह, रेखा चौहान, शैलेंद्र सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad