रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ तुषार कांति बेहेरा के दिशा-निर्देश मे अनुसूचित जाति उप योजना के अन्तर्गत ग्राम सभा गौरैया में बैंगन किस्म काशी उत्तम, काशी उत्सव, और काशी मनोहर व सहजन किस्म पीकेएम-1 के पौधों का वितरण किया गया तथा किसानों द्वारा उगाई गयी विभिन्न फसलों का निरीक्षण किया गया।जिसका बीज पूर्व मे संस्थान द्वारा उपबलब्ध कराया गया था। इस अवसर पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी निदेशक व विभागाध्क्ष डॉ एन राय द्वारा सहजन के पोषण तत्वों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।प्रधान वैज्ञानिक, डॉ त्रिभुवन चौबे द्वारा भारत सरकार के अनुसूचित जाति उप योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों की आय और आजीविका में वृद्धि करने के प्रयासों के बारे मे जानकारी दी और किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शैलेश कुमार तिवारी व डॉ. जयदीप हालदार ने बैगन की उत्पादन तकनीक और कीट नियन्त्रण के बारे मे जानकारी दी।इस अवसर पर संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार सिंह, वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार व डॉ सुहास करकुटे, वाई पी-Iसर्वेश मिश्र ने सब्जी की उत्पादन तकनीकों के बारे के विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर गौरैया ग्राम सभा के प्रधान धनंजय मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए तथा नागेन्द्र तिवारी व अन्य किसान उपस्थित रहे ।

No comments:
Post a Comment