राजस्थान एक पेंपलेट ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित करा दिया। बताया जा रहा है कि दरोगा पर चुनाव लड़ने का खुमार ऐसा चढ़ा की उसने नियम कानून को ताक पर रखकर पुलिस की वर्दी में एक फोटो खिंचवाकर बैनर पोस्टर और पंपलेट छपवा दिया। पंपलेट के अनुसार सब इंस्पेक्टर ने बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कथित रुप से टिकट के लिए आवेदन किया है। सोशल मीडिया पर उनका आवेदन पत्र वाला पंपलेट वायरल हो गया जिसके बाद उन पर विभाग ने यह कार्रवाई की है।रिपोर्ट के अनुसार यह मामला राजस्थान के भरतपुर का है जहां वैर थाने के एक दरोगा का पेंपलेट वायरल हो रहा है। जिसमें धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा से प्रत्याशी हेतु आवेदन पत्र का पोस्टर दिख रहा है।जब इस मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर निलंबित कर दिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।

No comments:
Post a Comment