पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर जातिगत जनगणना हेतु आम सभा को सफल बनाने हेतु हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

पूर्व राज्य मंत्री के आवास पर जातिगत जनगणना हेतु आम सभा को सफल बनाने हेतु हुई बैठक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।बीरभानपुर स्थित पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के आवास पर बुधवार को दोपहर में जाति जनगणना कराने की मांग को लेकर 9 सितंबर को राजातालाब जंसा मार्ग पर ओदार वीरभानपुर स्थित दूधनाथ के बगीचे में होने वाले आम सभा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समाजवादी पार्टी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, क्षेत्र के ग्राम प्रधान व बीडीसी के साथ बैठक की गयी। बैठक के द्वारा सपा नेता पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने उक्त सभा में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जातिगत जनगणना करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है यह हीं नही बल्कि इस सरकार ने हर 10 वर्ष पर होने वाली जनगणना को भी रोक रखा है जो यह जनगणना 2021 में हो जानी चाहिए थी।इस जाति जनगणना की मांग को लेकर व्यापक आंदोलन वाराणसी से शुरू किया जाएगा। माकपा राज्य सचिव डॉ हीरालाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार जनता को उसके संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रही है। बैठक की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष पखंडी राम बिंद ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रोहनिया महेंद्र सिंह पटेल, नंदलाल पटेल, प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल ,कन्हैया राजभर, रंजीत पटेल,अनिल सिंह, राजेश यादव, राजेश पटेल, रामराज पटेल, प्रकाश यादव,विजय मौर्या, चंद्रजीत यादव, अमलेश पटेल, बबलू मोदनवाल, मुबारक अली, बबऊ यादव, निहाला पाल, जयप्रकाश श्रीवास्तव,रेवती रमण पटेल इत्यादि लोग शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad