किसानों को आधुनिक तकनीकी के बारे में दी गई जानकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 26, 2023

किसानों को आधुनिक तकनीकी के बारे में दी गई जानकारी

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी लंका।कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के परिसर में एनसीडीसी के सहियोग से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान दूसरे दिन किसानों को आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।जिसमे मुख्य प्रशिक्षक एवं तकनीकी सत्र की वक्त मिनी निगम ने अपने तकनीकी वक्तब्य के साथ साथ कंप्यूटर को कैसे उपयोग में लाएं इसके बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया एवं कंप्यूटरीकृत तकनीकी शिक्षा पर कुशल वक्तव्य दिया। कंप्यूटर की ट्रेनिंग प्रशिक्षकों को कृषि वैज्ञानिक एवं कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के सीईओ तुषार कान्त, उन्नतशील किसान एवं कंप्यूटर के प्रशिक्षक नागेंद्र निषाद तथा धर्मेंद्र पटेल ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के अध्यक्ष ई० अमित सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ संजय कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाते हुए आगे और भी स्कीमो से जोड़ कर कृषको को लाभ दिलाने हेतु उन्हें आस्वस्थ किया। उपनिदेशक एनसीडीसी लखनऊ नागेंद्र कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं एवं किसानों को तकनीकी रूप से शक्षम बनाने के लिए उचित व्यसाय के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बृजेश अस्थाना, राकेश दुबे , प्रियंका , संगीता , विजय आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad