अपने ही थाने में क्यों गिरफ्तार हुए पुलिसकर्मी!जानें पूरा मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 28, 2023

अपने ही थाने में क्यों गिरफ्तार हुए पुलिसकर्मी!जानें पूरा मामला

                      

                           फोटो प्रतीकात्मक

बिहार पटना में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, बड़ी बात यह है कि उनको उनके ही थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोप है कि उन्होंने रात्रि गस्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा था और फिर छोड़ने के बदले उनसे 15-15 हजार रुपए ऑनलाइन लिए थे। पीड़ितों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की तो हड़कम्प मच गया। रिपोर्ट में बताया गया कि यह मामला पटना के बेउर थाने का है। जहां दरोगा ने अपने थाने के चार कांस्टेबलों के साथ सिपारा पुल के पास दो युवकों को रात्रि गस्त के दौरान पकड़ा था।फिर उन्हें जेल भेजने की बात कह कर डराने और छोड़ने की एवज में युवकों से पैसों की मांग की गई। बाद में उन्हें पैसे लेकर छोड़ भी दिया गया। उसके बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत पटना एसएसपी से की थी। जांच के बाद अब कार्रवाई की हुई है जिसमें पटना एसएसपी के आदेश पर दरोगा और तीन कांस्टेबलों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक कांस्टेबल फरार हो गया है। एसएसपी ने बेउर थाना के प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad