चोरी हुई इंसास राइफल को पुलिस ने ऐसे किया बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 17, 2023

चोरी हुई इंसास राइफल को पुलिस ने ऐसे किया बरामद

                 

                        फोटो सांकेतिक 

नई दिल्ली दीन दयाल मार्ग पर सांसद फ्लैट में संतरी ड्यूटी कर रहे नागालैंड सशस्त्र पुलिस बटालियन के एक जवान की इंसान राइफल,20 कारतूस और मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। लेकिन दो दिनों के अन्दर पुलिस ने जवान की गायब राइफल कारतूस और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया।इस सम्बन्ध में बताया गया कि संतरी पोस्ट पर तैनात जवान को सोता देख उधर से गुजर रहे दो ई-रिक्शा चालकों ने घटना को अंजाम दिया था।डीसीपी मध्य संजय कुमार के मुताबिक आरोपियों के नाम विकास और कबीर हैं।नशे के आदि होने के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वे चोरियां करते थे।13 सितम्बर की रात जब वह उधर से गुजर रहे थे तो देखा की जवान सो रहा है।इसी दौरान वह राइफल को लेकर भाग गये और कबीर अपने झुग्गी में राइफल को छिपा दिया।घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर 15 सितम्बर की सुबह पहले विकास को कमला मार्केट से पकड़ लिया उससे पूछताछ के बाद कबीर को माता सुन्दरी रोड,रंजीत सिंह फ्लाईओवर के पास उसके घर से पकड़ कर राइफल को सकुशल बरामद कर लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad