सड़क दुर्घटना में दो की मौत चार घायल, बाल बाल बचा चालक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 3, 2023

सड़क दुर्घटना में दो की मौत चार घायल, बाल बाल बचा चालक

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत लठिया हाईवे पर शनिवार- रविवार की बीती रात  करीब 2 बजे के लगभग अज्ञात ट्रक की टक्कर में कार में सवार 7 लोगो में से दो की मौत हो गयी और 4 घायल हो गए तो वहीं चालक बाल बाल बच निकला ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिठला नगर पंचायत कुमारगंज अयोध्या निवासी अनित सिंह 34, अनिल मिश्रा 35 ,अजीत उपाध्याय 35, दीनानाथ यादव 32, मनोज मौर्य 28, शिवम उपाध्याय 24 सहित चालक मोहम्मद इसरार चार पहिया वाहन में सवार होकर बनारस काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे थे कि इसी बीच तेजरफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार में सवार 6 लोगों को चोटें आई वहीं ड्राइवर बाल बाल बच गया। घटना की सूचना लगते ही स्थानीय पुलिस ने घायलों को हाईवे पर स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने मनोज मौर्य व शिवम उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया। बाकी अन्य अनित सिंह,अनिल मिश्रा, अजीत उपाध्याय, दीनानाथ यादव का उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad