महिला दरोगा पहुंची जेल,यह था मामला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 22, 2023

महिला दरोगा पहुंची जेल,यह था मामला

                  

                          सांकेतिक फोटो

मुरादाबाद यूपी आरोपी पर से धाराएं कम करने की एवज में 5 हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार की गई महिला दरोगा पिंकी को बरेली कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया गया है। वहीं एसपी हेमराज मीणा ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार डिलारी थाना क्षेत्र के बढ़ेरा निवासी किसान हसमत अली ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी  कि डिलारी थाने में तैनात दरोगा पिंकी दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के केस से नाम हटाने के लिए रिश्वत मांग रही हैं। शिकायत के आधार पर एंट्री करप्शन टीम ने पूरा प्लान तैयार किया, हसमत अली को तय योजना के अनुसार 5 हजार रुपए के साथ डिलारी थाने भेजा गया। हसमत अली ने 5 हजार रुपए देते हुए कहा कि बीस हजार रुपए काम होने के बाद देंगे। महिला दरोगा ने जैसे ही हसमत से रुपए लीं इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad