पथराव में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल,पांच हिरासत में - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 12, 2023

पथराव में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल,पांच हिरासत में

 

बिहार पटना भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने एक महीने पहले गौरीचक थाना क्षेत्र में हुई एक शख्स की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौरीचक थाने का घेराव किया। दोपहर से शाम तक चले इस घेराव के दौरान घेराव करने वाले लोगों ने आरोप है कि थाने पर पथराव पर दिया। जिसमें परसा बाजार थाना के थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और मामले को शांत कराया। इस मामले पर एसपी सिटी संदीप सिंह ने बताया कि गौरीचक थाना पर पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच हो रही है। घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad