बार के वार्षिक चुनाव में नारायण दास अध्यक्ष और लालप्रताप महामंत्री चुने गये - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 21, 2023

बार के वार्षिक चुनाव में नारायण दास अध्यक्ष और लालप्रताप महामंत्री चुने गये

 

चंदौली चकिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एड०नारायण दास यादव ने 147 मत पाकर पंकज सिंह एड० 87 से जीत दर्ज की,जबकि अध्यक्ष पद के लिए ही उम्मीदवार रहे हरवंश सिंह को केवल एक मत मिले।महामंत्री पद पर लाल प्रताप ने 121 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अखिलेश श्रीवास्तव को पराजित किया,अखिलेश को 64 मत मिले थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 143 मत पाकर उमाशंकर और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कमलेश पाल ने 139 मत पाकर जीत हासिल की। बता दें कि सुबह समय से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम होते-होते इसकी गणना भी हो गई। परंपरा के अनुसार चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को साथी अधिवक्ताओं ने माला फूल से लाद दिया। इस दौरान अध्यक्ष पद पर विजई हुए एडवोकेट नारायण दास यादव ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से हमें जीत मिली है, हम सबको धन्यवाद देते हैं।इस मौके पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad