रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के संबद्ध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालयीय 'ड्रॉप रो बाल' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य अतिथि डॉ मुकेश कुमार पंत क्रीड़ा परिषद सचिव एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने फीता काटकर "ड्रॉप रो बाल" प्रतियोगिता का उदघाटन किया।प्रतियोगिता में अंतर-महाविद्यालयीय प्रतियोगिता में कुल 11 महाविद्यालयों के "ड्रॉप रो" टीमों ने प्रतिभा किया। ड्रॉप रो बाल महिला एवं पुरुष वर्ग में सिंगल,डबल, मिक्स, टीम गेम का इवेंट संपन्न हुआ।प्रतियोगिता के दौरान महिला ट्रिपल फाइनल की विजेता- राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी, उपविजेता मां सरस्वती पीजी कॉलेज चांदपुर,महिला डबल्स फाइनल की विजेता- जमुना प्रसाद पीजी कॉलेज,उपविजेता राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी,पुरुष ट्रिपल फाइनल विजेता- राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी,उपविजेता राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब,मिक्स डबल विजेता- महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर,उपविजेता राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी,पुरुष डबल्स विजेता-राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी,उपविजेता महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर,एकल महिला फाइनल विजेता- मां सरस्वती पीजी कॉलेज चांदपुर,उपविजेता डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज,सिंगल पुरुष विजेता-जमुना प्रसाद मौर्य पीजी कॉलेज,उपविजेता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर रहा।
No comments:
Post a Comment