रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता के निर्देशन में हुआ।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी एवं नरसड़ा गांव में एक रैली निकालकर स्वच्छता ही सेवा ही सेवा है विषय पर ग्रामीणों को जागरूक किया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का अभियान चलाकर श्रमदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता, डॉ आनंद सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment