विकसित भारत संकल्प यात्रा जयापुर में संपन्न - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 8, 2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा जयापुर में संपन्न

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल का आयोजन शुक्रवार को जयापुर में किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तृत रूप से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।अनिल  राजभर ने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जाए सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते हुए लाभ लेने का अनुरोध गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय जयापुर तथा पचाई के बच्चों द्वारा सरस्वती बंदना और धरती करे पुकार पर नाटक मंचन किया गया। बाद में मंत्री जी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा विद्यालय के छात्रों को निपुण प्रमाण पत्र तथा नकद पुरस्कार और अन्य लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य बाल विकास पंचायत एवं अन्य सभी विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए उपलब्ध रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad