श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 6, 2023

श्रद्धासुमन अर्पित कर मनाया भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहिब डॉ. भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

 

चन्दौली संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में अ0पु0अधी0 चन्दौली विनय कुमार सिंह द्वारा आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आंबेडकर जी के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक चन्दौली व पुलिस कार्यालय/ पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।अ0पु0अधी0 ने कहा कि भारत रत्न हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। हम सब लोग इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। बाबा साहब ने हमेशा जो मार्ग दिखाया, समाज के कमजोर तबकों और गरीबों के लिए जो उनके संकल्प थे। मुझे विश्वास है कि आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब लोग मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब ने जो हमें मार्ग दिखाया है, हम उस मार्ग पर चलेंगे व संविधान का सम्मान करगे ताकि संविधान का गरिमा कायम रह सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad