जिलाधिकारी और एसपी ने प्रशिक्षण का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 16, 2023

जिलाधिकारी और एसपी ने प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

  

चन्दौली पुलिस एवं ग्राम्या संस्थान के संयुक्त प्रयास से किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए थाना परिसर नौगढ़ में किशोरियों को ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।इस अवसर पर इन किशोरियों सहित अन्य जरूरतमंद किशोरियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस कड़ाके की ठंड में 100 स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कहा कि किशोरियों के स्वरोजगार के लिए बेहतर प्रयास किया जा रहा है इससे किशोरियों के हाथ में विश्वास और रोजगार के अवसर 

बढ़ेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि किशोरियों के स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है इन किशोरियों को सरकार के अन्य योजनाओं से भी जोड़ा जा सकता है एवं इस क्षेत्र में और किशोरियां भी इच्छुक होगी तो उनके लिए भी अगला बैच शुरू होगा। ग्रा्म्या संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने कहा कि आज निर्भया दिवस भी है, किशोरिया आत्मनिर्भर बने सशक्त बने ताकि उनके साथ निर्भया जैसी घटनाएं न हो। इन्हें भी समाज में बराबरी का मौका,अवसर मिले और अपने पैरों पर खड़ी हो सके,इसी उद्देश्य के साथ इनको प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।इस दौरान सुहानी, सरस्वती, गुंजा, अंजलि, काजल, ममता अमीषा प्रियंका रूप ज्योति सहित कुल 100 किशोरियां मौजूद रहीं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad