SHO इसलिए हो गए लाइन हाजिर!जांच जारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 2, 2023

SHO इसलिए हो गए लाइन हाजिर!जांच जारी

कानपुर यूपी जिले में वायरल हुई एक तस्वीर ने एक थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करवा दिया। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट के रेउना थानाध्यक्ष श्रवण कुमार का गमछा और बनियान पहने कुर्सी पर बैठे एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया। खबर में बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की पुष्टि नहीं हो पाई है। फोटो में एसओ महिला हेल्प डेस्क के बाहर पड़ी कुर्सी पर बैठे हैं और वे सिर्फ बनियान और गमछा पहन रखे हैं। हालांकि  एसओ ने अपने बचाव में कहा कि वह नहाने जा रहे थे लेकिन बाथरूम में कोई और था इसलिए कुर्सी पर बैठना पड़ा। अधिकारियों ने तर्क सुनने के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। इस मामले में जॉइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले में थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad