कमरे में महिला और पुरुष सिपाही के मिले शव,मचा हड़कंप - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 17, 2024

कमरे में महिला और पुरुष सिपाही के मिले शव,मचा हड़कंप

प्रयागराज उत्तर प्रदेश एक लॉज के कमरे में एक पुरुष कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। रिपोर्ट के अनुसार मथुरा जिले के निवासी 27 वर्षीय राजेश वर्ष 2019 बैच का सिपाही था। उसकी शादी हो चुकी थी। जबकि कानपुर की निवासी 25 वर्षीया प्रिया वर्ष 2020 बैच की सिपाही थी। प्रिया शाहगंज क्षेत्र के मिनहाजपुर मोहल्ले में लाज में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। मंगलवार शाम राजेश ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो सहकर्मियों ने उसे फोन किया।फोन जब नहीं उठा तो एक सिपाही कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था। आवाज लगाने पर कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से देखा तो सिपाही फंदे पर लटक रहा था और बेड पर महिला का शव पड़ा था। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सिपाही राजेश ने आत्महत्या की है जबकि महिला सिपाही की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad