वार्षिक क्रीड़ा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आशीष कुमार यादव व राधिका हुई पुरस्कृत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

वार्षिक क्रीड़ा में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आशीष कुमार यादव व राधिका हुई पुरस्कृत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में भव्य एवं रंगारंग वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता एवं मुख्य अतिथि राजीव कुमार श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, जक्खिनी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया। वार्षिकोत्सव समारोह में वर्ष भर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, विभागीय परिषद प्रतियोगिता, क्रीडा प्रतियोगिता, रोवर्स रेंजर्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रमों के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी छा गयी। वार्षिक क्रीड़ा के अंतर्गत छात्र वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आशीष कुमार यादव तथा छात्रा वर्ग में राधिका को पुरस्कृत किया गया।मुख्य अतिथि राजीव कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को गैर शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना तथा उनके व्यक्तित्व का विकास करना है।कार्यक्रम का संचालन डॉ शरद कुमार एवं डॉ आभा गुप्ता ने किया। विभागीय परिषद के संयोजक वेद प्रकाश गुप्ता ने महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत किया। धन्यवाद विज्ञापन शशि प्रभा गौतम ने किया। इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह, डॉ के. के.उजाला, वेद प्रकाश दुबे,संजय भारती,योगेश चंद्र पटेल, डॉ अवनीश चंद्र, डॉ आनंद सिंह,डॉ कैलाश राम एवं महाविद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad