प्लूगा फ्रैंकलिन डीलर्स मीट एवं नए उत्पाद का लोकार्पण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 20, 2024

प्लूगा फ्रैंकलिन डीलर्स मीट एवं नए उत्पाद का लोकार्पण


रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
 

वाराणसी रोहनिया।प्लूगा पम्प्स एवं मोटर प्राइवेट लिमिटेड और कृष्णा स्टील एण्ड पाइप अवलेशपुर के सहयोग से होटल में डीलर्स मीट का शुभारंभ कम्पनी के एमडी वाईस प्रेसिडेंट अनूप अग्रवाल और नेशनल मार्केटिंग हेड्स आदेश सिंह कुशवाहा तथा अजीत कुमार वर्मा(कृष्णा स्टील एण्ड पाइप)ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया व नए उत्पाद का लोकार्पण किया गया। रीजनल हेड  संतोष मिश्रा एवं सर्विस इंचार्ज  विनय यादव द्वारा पंप के गुणवत्ता बनावट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कंपनी के एमडी अनूप अग्रवाल  द्वारा बताया गया कि आज फ्रेक्लिन इलेक्ट्रिक एवं प्लूगा के उत्पाद गुणवत्ता में किसी भी कंपनी के उत्पादों से अत्यधिक बेहतर है।आदेश कुशवाहा ने बताया कि पंपों की श्रृंखला में वृद्धि, ग्राहक सेवाओं में सुधार के साथ-साथ गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है आज प्लूगा फ्रैंकलिन इलेक्ट्रिक विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक है। डोमेस्टिक पंप के क्षेत्र में सर्वाधिक सेल करने के लिए महेश प्रसाद (श्याम स्टील एण्ड पाइप) को  अनूप अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  वाराणसी,चंदौली व भदोही के व्यापारीगढ़ शामिल हुए। संचालन  सुजीत कुमार वर्मा तथा आभार व धन्यवाद कंपनी के एरिया मैनेजर  संजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत श्रीवास्तव, अवनीश यादव, डॉओमप्रकाश कश्यप, सुनील कुमार, मृत्युंजय वर्मा, उमाशंकर पटेल, पप्पू केसरी, सिद्दीकी जी रामनगर सहित अन्य व्यापारीगढ़ व मैकेनिक बंधु उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad