होने वाली थी शादी,दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

होने वाली थी शादी,दोनों परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

मैनपुरी यूपी जिले में एक बड़ी ही हृदय विदारक घटना घटी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार एक युवक की ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गई।दो दिन बाद ही युवक की शादी होने वाली थी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की 18 अप्रैल को बारात जाने वाली थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना सोमवार देर रात की है जहां भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विचित्र निवासी 22 वर्षीय गोविंद राजपूत सोमवार को अपने रिश्तेदार के घर फर्रुखाबाद के अगहत सराय गया था जहां से वह बाइक द्वारा वापस लौट रहा था। भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जसराजपुर के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो रो बुरा हो गया। 18 अप्रैल को उसकी बारात फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रमनपुर जाने वाली थी, युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके ससुराल पक्ष के लोगों के यहां भी मातम फैल गया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad