14 लोगों ने गंवाई जान,होर्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 14, 2024

14 लोगों ने गंवाई जान,होर्डिंग गिरने से हुआ बड़ा हादसा

 

महाराष्ट्र मुंबई सोमवार को घाटकोपर क्षेत्र में आंधी से एक बड़ी होर्डिग गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 74 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को मुंबई में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में घने बादल छाने के बाद धूल भरी आंधी और बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान घाटकोपर की समता कॉलोनी के रेलवे पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग आकर गिर गई, जिसके नीचे बड़ी संख्या में लोग दब गए और मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। तड़के 3:00 बजे तक फोल्डिंग के अंदर फंसे कल 86 लोगों को निकाल कर अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया, इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई।  लगभग 15 हजार वर्ग फीट से बड़े इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसे नगर निगम की अनुमति के बिना किया गया था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad