चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली साईकिल रैली - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 25, 2024

चंदौली का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली साईकिल रैली

स्वीप आईकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद के नेतृत्व में निकाली गई रैली

चन्दौली चहनियां। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी चंदौली के निर्देश पर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को क्षेत्र के दरियापुर स्थित आसिफ़ पब्लिक स्कूल से एक साइकिल रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व जिला स्वीप आइकॉन राकेश रौशन और स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने किया। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर रामगढ़, बरिया होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संगोष्ठी में तब्दील हो गई।संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला स्वीप आईकॉन राकेश रौशन ने कहा कि मतदान से ही राष्ट्र की उन्नति का रास्ता खुलता है। अच्छे व्यक्ति को मतदान करने से अच्छी सरकार भी बनती है, जो विकास में सहायक होती है। लोकतंत्र का महापर्व मतदान आगामी 01 जून को है। मतदान हर भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। पांच साल में एक बार हमें मतदान का अवसर मिलता है। अतः हमें निष्पक्ष, भयमुक्त होकर बिना किसी के लालच में आए नैतिक मतदान करना चाहिए। जाति, धर्म, क्षेत्रवाद हमारे विकास में बाधक है। अच्छी सरकार, बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए काम करती है।विशिष्ट अतिथि स्वीप सहयोगी फ़ैयाज़ अहमद ने कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में प्रत्येक व्यक्ति के मत का समान महत्व है। एक मत से सरकार बनती और बिगड़ती है। अतः दिव्यांग, पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर, बुजुर्ग सभी लोग आगामी 01 जून को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।इस अवसर पर प्रबंधक आरिफ जमाल, मनोज यादव, मिस्बाह अहमद, रवि पाल सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad