रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया। स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज गोविंदपुर रोहनिया में सोमवार को प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल की देखरेख में समर कैंप के दौरान छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ रजनी सरीन सुप्रसिद्ध चिकित्सक तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मंजू त्रिवेदी सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की डायरेक्टर, दिवाकर द्विवेदी लोकसभा समन्यवक, सोनी चौरसिया सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना, सचिन सोहिल सुप्रसिद्ध वायलिन वादक, राजेश डोगरा सुप्रसिद्ध स्केटिंग निदेशक ने छात्रों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनकी अंदर छिपी प्रतिभा की सराहना करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलन कर किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र के साथ पुष्प कुछ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी तथा उनके अंदर छिपी प्रतिभा को सराहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन बृजनाथ सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह गोपाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार, अमर भानु दुबे, पंकज कुमार राय, अनिल कुमार मिश्रा, अनामिका राय, शालिनी सिंह, अर्चना श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक व अध्यापिका गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment