ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, बेटा घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, बेटा घायल

  

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदवर पुलिस चौकी के बगल में भदवर गांव के सामने हाईवे पर मोहनसराय की तरफ जाते समय ट्रक की चपेट में आने से गोधना कछवा मिर्जापुर निवासी 60 वर्षीय मानभा देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा बेटा जयशंकर प्रजापति के पैर में हल्की चोट लग गई। घटनास्थल के थोड़ी दूरी पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जयशंकर के नलिहान के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर तोड़फोड़ करने के साथ ट्रक की तेल टंकी में आग लगा दिये जिससे अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पास में लगे समरसेबल के पानी से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया तथा मृतक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंजा। घटना की सूचना पाकर पति श्यामलाल सहित पूरा परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयशंकर प्रजापति अपने ननिहाल मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में अपनी मां को लेकर गया था वहां से अपने घर वापस लौटते समय हादसा हुआ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad