बच्चों को माल्यार्पण व टीका लगाकर सम्मान के साथ कराया विद्यालय में प्रवेश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 1, 2024

बच्चों को माल्यार्पण व टीका लगाकर सम्मान के साथ कराया विद्यालय में प्रवेश

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बैरवन, मोहनसराय, गंगापुर, मिल्कीचक,कचनार, कनेरी,पयागपुर, असवारी, विरभानपुर, शाहंशाहपुर, भवानीपुर, जख्खिनी,अखरी, बच्छाव, खनाव,करसडॉ,अमरा, सहित सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसके दौरान बैरवन कंपोजिट विद्यालय पर प्रधानाचार्य राम मनोहर पति त्रिपाठी की उपस्थिति में अपना दल एस के जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने तथा गंगापुर कंपोजिट विद्यालय पर प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह भाई जी की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सत्यम सेठ ने नव प्रवेशी छात्रों को माल्यार्पण कर व टीका लगाकर सम्मान के साथ विद्यालय में प्रवेश कराया। सभी छात्रों को टाफी तथा बिस्किट वितरण किया गया।छात्राओं द्वारा समर कैंप में बनाए गए विभिन्न प्रकार के सिलाई कढ़ाई से संबंधित सामानों को प्रदर्शित किया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाले इन छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad