विधायक ने 22 करोड़ की लागत से बनने वाली 52 योजनाओं का किया शिलान्यास - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

विधायक ने 22 करोड़ की लागत से बनने वाली 52 योजनाओं का किया शिलान्यास

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कंदवा चितईपुर स्थित मां बसंती वाटिका में मंगलवार को आयोजित शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से विधिवत हवन पूजन कर 22 करोड़ की लागत से 52 योजनाओं का फीता काटकर शिलापट्ट का अनावरण किया।रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने बताया कि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ककरमत्ता वार्ड में 4, करौंदी वार्ड में 7, शिवदासपुर वार्ड में 6, मडुवाड़ीह वार्ड में 4,सीर गोवर्धन वार्ड में 9, सुसुवाही वार्ड में 2, मड़ौली वार्ड में 1,सुजाबाद में वार्ड 5,छित्तूपुर वार्ड में 4 कार्य सहित कुल 10 वार्डों में 22 करोड़ की लागत से 52 इंटरलॉकिंग कार्यों का शिलान्यास किया गया। विधायक ने उक्त सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर पूरा करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताया।कार्यक्रम का संचालन सुसुवाही पार्षद सुरेश पटेल गुड्डू व कमलेश पाल ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोनू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.महेंद्र सिंह पटेल,प्रवेश पटेल,राजकुमार वर्मा,पार्षद सुशीला देवी, श्याम भूषण शर्मा,गोपाल पटेल ,अजय बिन्द, रविंद्र सोनकर,राजेश कन्नौजिया, रामसिंह उर्फ कल्लू यादव, सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू, महेंद्र पटेल, मोतीलाल पटेल, रविंद्र सोनकर , राजेश कुमार कनौजिया,शांति, गीता,अंजलि,सुरेश प्रधान सहित डूडा के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad