सीएम द्वारा नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 4, 2024

सीएम द्वारा नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया

 

एडीएम ने नव चयनित अवर अभियंताओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं, पदीय दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन की किया अपेक्षा

चंदौली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा नव चयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों से नव चयनित अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरण एवं सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण NIC में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी   (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह  सहित उपस्थित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा देखा और सुना गया। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद चंदौली के नव चयनित 06 अवर अभियंताओं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग से कु०अनुपमा,हेमंत कुमार,आवास एवं विकास परिषद से रोहित सिंह,जय प्रकाश पासवान,कृषि विभाग से रोशन सिंह तथा जल कल से एक को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अपर जिलाधिकारी ने नव नियुक्त अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दिया तथा पदीय कार्याे एवं दायित्वों का कुशलता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागों के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad