चन्दौली-पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था नियंत्रण व अपराध पर अंकुश लगाये जाने के साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। इस मामले में थाना मुगलसराय अतंर्गत पीआरवी (5556) पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला द्वारा आत्महत्या के प्रयास किये जाने की सूचना पर मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला की जान बचायी गयी व कांउसिलिंग कर सकुशल परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। वहीं थाना बलुआ अन्तर्गत एक महिला द्वारा गंगा नदी के रेलिंग से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किये जाने की सूचना पर पीआरवी (3129) पर नियुक्त पुलिसकर्मी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला की जान बचायी गयी व कांउसिलिंग कर सकुशल परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। जबकि थाना अलीनगर क्षेत्रान्तर्गत लोको कॉलोनी में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में थाना अलीनगर के पुलिसकर्मी का सराहनीय योगदान रहा। उपरोक्त उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनसे अपेक्षा की गई की थाने पर आने वाले आगन्तुकों की समस्याओं का प्राथमिकता स्तर पर निवारण करें।
प्रशस्तिपत्र प्राप्त करने वाले कर्मी-
हे0का0 नागरिक पुलिस दिलीप कुमार (पीआरवी 5556)।
महिला का0 रंजना भारती (पीआरवी 5556)।
का0 नितीश कुमार (पीआरवी 3129)।
का0 शैलेन्द्र कुमार (थाना अलीनगर)।
हो0गा0 अरविन्द कुमार पाण्डेय (पीआरवी 5556)।
No comments:
Post a Comment