चंदौली शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खिलची गांव में किसान विकास मंच के तत्वाधान में एक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोआपरेटिवों पर खाद नदारत है, किसान दुकानों से महंगे दामों पर खाद लेने के लिए विवश है। मूसाखांड़ बांध जर्जर हो गया है, मूसाखांड़ बांध में जहां 63 फीट पानी रोकने की क्षमता थी वहीं अब 55 फीट पानी ही रोका जा रहा है ।निचोट माइनर झाड़ झंखाड़ों से पढ़ चुकी है। इलिया फीडर की क्षमता मांग के बावजूद भी आज तक नहीं बढ़ाई गई। गर्मी के दिनों में क्षेत्र में जली गेहूं की खड़ी फसल का मुआवजा बहुत से किसानों को अभी नहीं मिल सका। इसके साथ ही वक्ताओं ने किसानों के बीच से कार्यकर्ता निर्माण पर बल दिया। किसान विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के बाबत जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से मिलने का निर्णय लिया। इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय, जैनाथ सिंह, अयूब खान, उपेंद्र सिंह, विजय शंकर सिंह, अरुण सिंह,रमेश पांडे, हविलाश यादव, मुंडन पाण्डेय, राम नगीना सिंह, राजेश्वर सिंह, दीनबंधु सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक द्विवेदी व संचालन राम अवध सिंह ने किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment