छात्र टैबलेट से अपनी कौशल एवं तकनीकी दक्षता को बढ़ाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं-जिला सूचना अधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 2, 2024

छात्र टैबलेट से अपनी कौशल एवं तकनीकी दक्षता को बढ़ाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं-जिला सूचना अधिकारी

 

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट का हुआ वितरण

चन्दौली जगदीशसराय स्थित हरि ओम सेवा आईटीआई कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय व संस्थान के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी के द्वारा निःशुल्क टैबलेट का वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी व प्रबंधक संतोष तिवारी के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा ने आगत अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। जिला सूचना अधिकारी श्री मालवीय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए आईटीआई के होनहार छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से दक्ष एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निःशुल्क टैबलेट वितरित कराया जा रहा हैं। छात्र छात्राएं टैबलेट का सही सदुपयोग कर तकनीकी ज्ञान अर्जित कर कौशल का विकास कर अपना व देश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि टैबलेट का सदुपयोग अमृत एवं दुरुपयोग विष के समान हैं। इसलिए छात्र इसका उपयोग सही दिशा में करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार मिश्रा, सूचना विभाग से विनीत मिश्रा, चंद्रजीत यादव, रोहित मौर्य, आयुष कुशवाहा समेत सभी लाभार्थी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad