विंध्याचल दर्शन कर वापस लौटते समय श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई, पति-पत्नी समेत 4 की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 10, 2024

विंध्याचल दर्शन कर वापस लौटते समय श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकराई, पति-पत्नी समेत 4 की मौत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी मिर्जामुराद ।स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के पास एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े डंपर से जा टकराई, जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार  वाराणसी के मंडुआडीह क्षेत्र के बजरंग कॉलोनी के निवासी थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक पांडेय (35) अपनी पत्नी उर्मिला उर्फ माला पांडेय (32), सास फूल केसरी देवी (55) और अर्पिता (28) के साथ विंध्याचल से कार (UP-65-DW-0616) से वापस घर लौट रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे NH-19 पर फ्लिपकार्ट वेयरहाउस के सामने खड़े डंपर में उनकी कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दीपक, उनकी पत्नी, सास और अर्पिता की मौत हो गई। दीपक के बेटे शिवांश पांडेय (12) को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad