ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों ने मनाया संविधान दिवस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 26, 2024

ग्रामीण महिलाओं व किशोरियों ने मनाया संविधान दिवस

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव  

वाराणसी रोहनिया।विश्व ज्योति जनसंचार समिति के तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर रमसीपुर गांव में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को संविधान से जुड़े मौलिक अधिकारों, मूल कर्तव्यों और भारतीय इतिहास की जानकारी प्रदान करना था।कार्यक्रम की शुरुआत समिति के वक्ता प्रमोद पटेल ने प्रतिभागियों को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों और हमारे इतिहास की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने संविधान को सामाजिक न्याय और समानता का आधार बताया।इस अवसर पर शर्मिला जी ने संविधान की प्रस्तावना और नागरिकों के मूल कर्तव्यों पर चर्चा की । उन्होंने संविधान को हर नागरिक के जीवन का मार्गदर्शक बताया और इसे आत्मसात करने पर बल दिया।कार्यक्रम में महिलाओं और किशोरियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सवालों के माध्यम से संविधान के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से संविधान के प्रति जागरूकता फैलाने और महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया गया। विश्व ज्योति जनसंचार समिति ने ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  शीला ,सीमा, प्रतिमा, गीता प्रजापति, सीता ,मिनाक्षी, अनू, प्रतिभा, भारती समेत दर्जनों महिलाएं व किशोरियां शामिल रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad