16 दिवसीय अभियान के तहत निकाला गया कैंडल मार्च - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 1, 2024

16 दिवसीय अभियान के तहत निकाला गया कैंडल मार्च

 

चन्दौली नौगढ़ ग्राम्या संस्थान एवं इब्तिदा नेटवर्क के संयुक्त तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज नौगढ़ थाने से बाजार तक मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। कैंडल मार्च का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों के साथ संस्था प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से किया एवं जुलूस के अन्त तक रहे। इस दौरान नौगढ़ क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने सहभागिता की।प्रतिभागी ने नारे  '1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो', 'लड़की लड़का एक समान सबको शिक्षा सबको ज्ञान', 'महिला हिंसा बंद करो, बंद करो', 'किशोरियों ने ठाना है, अपना अधिकार पाना है', आदि नारा लगाते लोगों को जागरूक किया।  इस अवसर पर संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने बताया कि महिलाओं एवं लड़कियों के ऊपर हो रही हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार आदि के रोकथाम एवं जागरूकता हेतु कार्यक्षेत्र के विभिन्न गांव में रैली, कैंडल मार्च, पपेट शो, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हमारे समाज में आज भी लड़की व लड़के में भेदभाव, महिला- पुरुष में सामाजिक, आर्थिक असमानताएं दिखती हैं जो समाज में गैरबराबरी पैदा करती हैं। इस दौरान विभिन्न टोल फ्री नंबरों जैसे 112, 1090, 181 आदि के उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। ग्राम्या की नीतू सिंह ने कैंडल मार्च की अगुवाई करते हुए पूरे रास्ते नारे लगाए।कैंडल मार्च में लालतापुर, बसौली, झुमरिया, अमदाहा, डुमरिया, मरवटिया, भैसोड़ा आदि गांव से रागिनी,अनुराधा, चंचल, काजल, अवधेश, नीतीश एवं ग्राम्या संस्थान से सुरेंद्र, मन्नू, राजेश, रामविलास, श्री राम, कल्याण आदि लोगों सहित कुल लगभग 150 लोगों ने प्रतिभाग किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad