धरने का फाइल फोटो
चकिया चन्दौली नगर में बढ़े हुए जलकर व कनेक्शन न लेने वाले लोगों से कर वसूली के मामले को लेकर नगर पंचायत पर जन संघर्ष समिति ने समाधान का भरोसा दिला कर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।इस सम्बन्ध में समिति का कहना है कि 2 सितम्बर सांयकाल गांधी पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें आगे के संघर्ष पर निर्णय होगा।बताया गया कि बढ़े हुए जल टैक्स और बगैर कनेक्शन के लोगों से वसूली के विरोध में जन संघर्ष समिति गांधी पार्क में दो महीने तक धरने पर बैठी रही, जिसके बाद 17 मई 2025 को नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर चेयरमैन के तरफ से एक आश्वासन पत्र देकर धरने को समाप्त करवाने की बात कही।पत्र का आशय था कि नगर पंचायत इस समस्या के बावत शासन को पत्र भेंज चुका है,शासन से जब तक कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं होता तब तक सम्बंधित टैक्स वसूली की कार्रवाई स्थगित रहेगी तथा शासन द्वारा उचित निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही वसूली के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जबकि जन संघर्ष समिति का आरोप है कि नगर पंचायत लोगों के यहां सम्बंधित टैक्स के लिए नोटिस भेंज रहा है। समिति का कहना है कि शासन से अगर इस सम्बन्ध में कुछ निर्देश नगर पंचायत को प्राप्त हुए हैं तो नगर पंचायत उसे सार्वजनिक करे नहीं तो इसे नगर पंचायत की वादा खिलाफी मानी जायेगी।
No comments:
Post a Comment