चकिया चंदौली नगर पंचायत चकिया स्थित वन विश्राम गृह के समीप लगभग चार दिनों से अस्वस्थता के कारण अपने से उठ पाने में असमर्थ एक गोवंश की हालत इतनी खराब है कि अगर समय रहते समुचित देख-रेख व इलाज नहीं हो पाया तो उसके प्राण संकट में पड़ सकते हैं! बताया गया कि पैर में चोट व अन्य बीमारी के कारण यह गाय पिछले चार-पांच दिनों से एक ही जगह लेटी पड़ी है, अगल-बगल के लोगों द्वारा उसे समय-समय पर भूसा-घास डाल दिया जा रहा है, हालांकि सूचना मिलने के काफी बाद पशु चिकित्सालय विभाग के कर्मचारी मौके पर आकर उसको दवा इलाज भी किए लेकिन उसे उठवाकर ब्लाक परिसर में बने पशु आश्रय केन्द्र में नहीं ले जा सके। लोगों का कहना है कि धूप और बरसात में खुले आसमान के नीचे पड़ी इस गाय को लेकर नगर पंचायत और पशु चिकित्सालय संवेदनहीन बना दिख रहा है,आस-पास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस प्रकरण पर आकृष्ट कराया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment