दूल्हा ही हिरासत में,जानें पूरा मामला... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 3, 2024

दूल्हा ही हिरासत में,जानें पूरा मामला...

                          सांकेतिक तस्वीर

संतकबीर नगर उत्तर प्रदेश खलीलाबाद में सोमवार को आई एक बारात में अचानक दूल्हे की पहली पत्नी पहुंच गई, जब परिजनों को यह पता चला कि दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है तो बवाल मच गया। पहले कहा सुनी हुई उसके बाद मारपीट भी हो गई। बवाल बढ़ने पर पहुंची पुलिस दूल्हे को हिरासत में लेकर कोतवाली चली गई। देर शाम तक इस मामले में सुलह समझौते का प्रयास होता रहा। रिपोर्ट के अनुसार धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2019 को उसकी शादी दूल्हा बने युवक से हुई थी, दोनों से एक 5 साल का बेटा भी है। पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहते थे जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच संबंध खराब हो गया और उसने मुकदमा भी दर्ज कराया है जो अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इसी बीच बिना तलाक लिए ही पति ने चुपके से दूसरी शादी तय कर ली थी और सोमवार को दूल्हा बनकर बारात लेकर पहुंच भी गया। इसकी भनक लगते ही वह अपने मायके वालों के साथ बारात में पहुंच गई और मामले की जानकारी घरातियों को दी। इस संबंध में खलीलाबाद कोतवाल सतीश सिंह के अनुसार दोनों पक्ष आपस में बातचीत के माध्यम से मामला को सुलटाने में जुटे हैं यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad