अखिलेश यादव का बड़ा बयान...बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर बोले... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 7, 2024

अखिलेश यादव का बड़ा बयान...बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर बोले...

 

लखनऊ उत्तर प्रदेश बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाकर दलितों, पिछड़ों,गरीबों, अल्पसंख्यकों,आदिवासियों, महिलाओं और वंचित वर्गों को उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया। संविधान हम सबके लिए संजीवनी है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है,वह उसे कमजोर कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों और आदिवासियों का हक छीन रही है। संविधान में दिए आरक्षण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि बाबा साहब के संविधान पर हो रहे हर हमले के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस अवसर पर पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad