विधायक का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन, दीर्घायु की कामना कर दी हार्दिक बधाई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2025

विधायक का हर्षोल्लास के साथ मनाया जन्मदिन, दीर्घायु की कामना कर दी हार्दिक बधाई

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया। मोहनसराय कनेरी स्थित अपना दल एस के पार्टी कार्यालय पर बुधवार को जिले के कोने-कोने से आए हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मोहनसराय चौराहे से ढोल नगाड़ा के थाप पर  नाचते झूमते व आतिशबाजी करते हुए कार्यालय पर पहुंचे जहां पर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल को पुष्पगुच्छ भेट करने के उपरांत केक काटकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया और जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल अपने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठित होकर अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूती प्रदान कर पार्टी को सशक्त बनाने हेतु आवाहन किया। इस मौके पर रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के रमना गांव के प्रधान अमित पटेल के साथ आए हुए दर्जनों समर्थकों को रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल एवं जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने माल्यार्पण कर सम्मानित करते पार्टी का फटका पहनाकर हुए सदस्यता ग्रहण कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू, जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, मानस कुमार सिंह, देवांश कुमार ,अजीत पटेल, राकेश यादव, सियाराम पटेल ,अनीता पटेल, वीरेंद्र वर्मा, ओमप्रकाश सिंह, रंजनी सिंह, गोविंद पटेल ,आदर्श पटेल, प्रांजल सिंह, बसंत लाल पटेल, श्याम बली पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad