यू.पी. बोर्ड परीक्षा- 2025 के कुशलतापूर्वक संचालन हेतु हुई समीक्षा बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2025

यू.पी. बोर्ड परीक्षा- 2025 के कुशलतापूर्वक संचालन हेतु हुई समीक्षा बैठक

 

चन्दौली चकिया  जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव की अध्यक्षता में आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज,चकिया में यू.पी. बोर्ड परीक्षा- 2025 के कुशलतापूर्वक संचालन हेतु आहूत समीक्षा-बैठक सकुशल सम्पन्न हुई। उक्त समीक्षा बैठक में चकिया एवं नौगढ़ तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य/केन्द्र-व्यवस्थापकों ने कक्ष निरीक्षकों की मॉंग, बोर्ड परीक्षा की तैयारी, डी.बी.आर. की सूचना एवं अपार आईडी की प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग किया। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के द्वारा चंदौली जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव  के साथ-साथ समीक्षा बैठक में शामिल समस्त प्रधानाचार्यों/केन्द्र-व्यवस्थापकों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी, शुचितापूर्ण, समयबद्ध एवं सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगार यादव ने केंद्र व्यवस्थापकों को बोर्ड परीक्षा-2025 से संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के सभी निर्धारित केंद्रों पर 24 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा समयबद्धता के साथ-साथ नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न होगी। इसके निमित्त उन्होंने पेपर की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे, खिड़की, सुरक्षा आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने परीक्षा के दौरान केंद्रों पर लाइट व्यवस्था, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग सुरक्षित रखने आदि के बारे में भी महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।







No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad