सब इंस्पेक्टर की दुर्घटना में गई जान,तीन घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 12, 2025

सब इंस्पेक्टर की दुर्घटना में गई जान,तीन घायल

रायबरेली उत्तर प्रदेश खीरों थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी में करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा मंगलवार रात करीब 3:00 बजे हुआ है। खबर के मुताबिक सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की निजी गाड़ी  नियंत्रित होकर सड़क किनारे बने दुकान में घुस गई थी, हादसे में चौकी इंचार्ज सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया जहां डॉक्टर ने चौकी इंचार्ज चमन सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर हालत में पहुंचे तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लालगंज सीएचसी के डॉक्टर गौरव पांडे ने बताया कि डायल 112 की गाड़ी से एस आई चमन सिंह को लाया गया था,वह रोड एक्सीडेंट के बाद यहां इमरजेंसी में ले गए थे, परीक्षण किया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। चमन सिंह मूल रूप से बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad