अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 8, 2025

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन

 

चकिया चन्दौली आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में नारी-शक्ति सम्मान को दृष्टिगत रखते हुए 'अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए उप-प्रधानाचार्य डॉ. नागेन्द्र कुमार ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत वर्ष के अनेक विवेकशील, विदुषी महिलाओं द्वारा मानव समाज में महिलाओं के स्थान ,सम्मान और जीवन स्तर को ऊंचा रखने के लिए प्रयास और प्रयत्न जारी रखा गया। इन महिलाओं में विशाखा, सुजाता, आम्रपाली, यशोधरा, गार्गी, घोषा, अपाला आदि प्रसिद्ध हैं। स्काउट-गाइड की जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती उषा, प्रवक्ता-गणित ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि महिला दिवस उन तमाम ज्ञात-अज्ञात महिलाओं के साहस ,संघर्ष, उपलब्धियां को समर्पित है, जिन्होंने अपने लोक कल्याण कारी कार्य, विचार और संदेश से पृथ्वी के मानव सभ्यता को विकसित करने के साथ, मानवता की संवाहक बनीं। कार्यक्रम के संयोजक लेफ्टिनेंट भरत कुमार वर्मा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अध्यापक/अध्यापिकाओं का स्वागत एवं सह-संयोजक हरिओम पाण्डेय  ने संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में श्रीमती उषा, प्रवक्ता-गणित के साथ-साथ श्रीमती उषा श्रीवास्तव, श्रीमती साधना देवी, श्रीमती पूनम प्रिया एवं श्रीमती गरिमा सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में दिनेश कुमार यादव, अनिल कुमार, अविचल प्रताप सिंह, डॉ. विपिन कुमार सिंह, डॉ. राम बचन यादव, राजेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, दिगेश कुमार यादव, बृजभान, मुरारी एवं अन्य शिक्षकों/कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad