चकिया चन्दौली भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनपद चंदौली की बैठक कैंप कार्यालय में हुई।जिसमें चकिया नगर पंचायत द्वारा जलकर गृह कर अनुचित ढंग से नगर वासियों पर लगाकर वसूलने के खिलाफ चकिया जन संघर्ष समिति एक महिने से गांधी पार्क में लगातार धरना देकर लगाए गए टैक्स को वापस करने की मांग कर रही है। किंतु चकिया नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी और जनता से चुने हुए चेयरमैन आज तक धरनारत लोगों से वार्ता करना मुनासिब नहीं समझें।इस रवैए की बैठक में आलोचना की गई और चकिया जन संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहे धरने का समर्थन करते हुए 21 अप्रैल को धरना स्थल पर पहुंचकर पार्टी अपना समर्थन जन संघर्ष समिति को देगी।बैठक में केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉ.हीरालाल यादव,जिला मंत्री शंभूनाथ सिंह,गुलाब चंद,मिठाई लाल, लालचंद एड०लालमनी विश्वकर्मा, महानंद सिंह, राजेन्द्र यादव,जयनाथ, रामप्यारे यादव, नन्दलाल, रघुनाथ विश्वकर्मा आदि लोग शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment