अपर आयुक्त को जन संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन,32 वें दिन चला धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 20, 2025

अपर आयुक्त को जन संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन,32 वें दिन चला धरना

 

चकिया चंदौली नगर पंचायत चकिया द्वारा बगैर पानी दिए जलकर की वसूली के खिलाफ लगभग एक महीने से ऐसे कर को वापस लेने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी जन संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को तहसील में आए अपर आयुक्त वाराणसी से मिलकर एक ज्ञापन सौंप और इस तरह के कर को समाप्त करने की मांग की। बता दें कि इससे पहले संपूर्ण समाधान दिवस में आए एडीएम चंदौली को भी जन संघर्ष समिति के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें ऐसी ही मांग की गई थी। इधर टैक्स के खिलाफ धरने के 32वें 

दिन गांधी पार्क में जन संघर्ष समिति के लोग बैठे रहे और मांग किए कि टैक्स को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाकर तुरंत वापस ले, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा। पत्रक देने वालों में लालचंद सिंह एडवोकेट, विनोद सिंह गणित, मोहन चौहान,वशिष्ठ मौर्य एडवोकेट, राकेश मोदनवाल, सुभाष खरवार, अजय शेखर यादव, जय दूबे,अमीना खातून, जोखना देवी, इंद्रावती,लल्ली,सोनी, कमला देवी इत्यादि लोग रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad