किक बॉक्सिंग पदक विजेता खिलाड़ी पूजा का अध्यापकों ने किया भव्य स्वागत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 15, 2025

किक बॉक्सिंग पदक विजेता खिलाड़ी पूजा का अध्यापकों ने किया भव्य स्वागत

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को चेयरमैन अमरनाथ पटेल की देखरेख में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान डायरेक्टर दिनेश पटेल ने थाईलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 किलो भार में किक बॉक्सिंग में रजत पदक विजेता खिलाड़ी पूजा पटेल को माला पहनकर एवं अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। डायरेक्टर दिनेश पटेल ने बताया कि पूजा पटेल हमारे इस विद्यालय की पूर्व छात्रा भी रह चुकी है। इन्होंने क्षेत्र के साथ-साथ हमारे विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। जिसको लेकर हमारे स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं गर्वान्वित हैं। चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने बताया कि पूजा पटेल ने थाईलैंड में 7 से 12 अप्रैल तक आयोजित किक बॉक्सिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनके कोच गोपाल बहादुर शाही का भी स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक उत्तम पटेल, प्रिंसिपल कल्पना शर्मा रेखा पटेल, प्रियांशी श्रीवास्तव, अमृता जोशी, वंदना ,अर्चना, आकांक्षा, दिनेश ,आकाश, संदेश शुभम, अजीत आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad