54 वां दिन टैक्स के खिलाफ चला धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 12, 2025

54 वां दिन टैक्स के खिलाफ चला धरना

 

चकिया चंदौली जन संघर्ष समिति का टैक्स के खिलाफ गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने का आज 54 वां दिन रहा। आपको बता दें कि नगर पंचायत चकिया जल टैक्स की वसूली के लिए फरमान जारी कर चुका है, जबकि कुछ लोगों से वसूली भी की जा चुकी है। इसी के विरोध में जन संघर्ष समिति धरने पर बैठी है कि जिनको नगर पंचायत पानी दे रहा है केवल उससे ही जल का पैसा वसूला जाए, जिनको अभी तक कनेक्शन नगर पंचायत नहीं दे पाया है उनसे पानी का पैसा अनुचित दबाव बनाकर ना लिया जाए। आज के धरने में लालचंद सिंह एडवोकेट, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, मोहन चौहान,सूरज चौहान, लाल बरत यादव, शिवपूजन, जय दुबे, पुनवासी गुप्ता, अमीना खातून, लीलावती, रामवती, रीता, गीता,रीमा, नागेशरा, रजवंती, किरन, लाली देवी, सहित अन्य लोग बैठे रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad