चकिया चंदौली जन संघर्ष समिति का टैक्स के खिलाफ गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरने का आज 54 वां दिन रहा। आपको बता दें कि नगर पंचायत चकिया जल टैक्स की वसूली के लिए फरमान जारी कर चुका है, जबकि कुछ लोगों से वसूली भी की जा चुकी है। इसी के विरोध में जन संघर्ष समिति धरने पर बैठी है कि जिनको नगर पंचायत पानी दे रहा है केवल उससे ही जल का पैसा वसूला जाए, जिनको अभी तक कनेक्शन नगर पंचायत नहीं दे पाया है उनसे पानी का पैसा अनुचित दबाव बनाकर ना लिया जाए। आज के धरने में लालचंद सिंह एडवोकेट, रामचंद्र प्रसाद जायसवाल, मोहन चौहान,सूरज चौहान, लाल बरत यादव, शिवपूजन, जय दुबे, पुनवासी गुप्ता, अमीना खातून, लीलावती, रामवती, रीता, गीता,रीमा, नागेशरा, रजवंती, किरन, लाली देवी, सहित अन्य लोग बैठे रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment