रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास हाईवे पर मंगलवार को अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर पड़री कछवा मिर्जापुर निवासी बाइक सवार हिमांशु सिंह 18 वर्ष तथा श्लोक कुमार सिंह 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने हाइवे के एंबुलेंस द्वारा भदवर हाईवे स्थित हेरिटेज हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने बताया कि राजातालाब से वाराणसी की तरफ जाते समय बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर अचानक बाइक असंतुलित हो गई जिससे डिवाइडर में टकराकर बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
No comments:
Post a Comment