जन संघर्ष समिति का टैक्स के खिलाफ 49 वें दिन भी जारी रहा धरना - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 7, 2025

जन संघर्ष समिति का टैक्स के खिलाफ 49 वें दिन भी जारी रहा धरना

 

चकिया चन्दौली टैक्स के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने का आज 49 वां दिन भी बीत गया, लेकिन नहीं बदला तो नगर पंचायत प्रशासन का रवैया।बता दें कि नगर के निवासियों पर विगत महीने पहले नगर पंचायत विभिन्न प्रकार के टैक्सों में बढ़ोत्तरी का फरमान जारी कर दिया था।खास कर पानी टैक्स में तो वगैर कनेक्शन के ही टैक्स वसूली की खबर सुनकर नगर पंचायत के लोग आक्रोशित हो गए।जिसके बाद से ही ज्ञापन के बाद गांधी पार्क में धरना शुरू हो गया कि "पानी दो पैसा लो,वगैर पानी के कैसा पैसा"।बावजूद इसके नगर पंचायत अपने इस रवैए पर अब भी अड़ा हुआ है।पूरा मामला स्थानीय प्रशासन के अलावा जिले और मंडल स्तर के अधिकारियों के संज्ञान में है फिर भी अब तक कोई निर्णय नहीं निकल सका है।उधर इस धरने का नेतृत्व कर रही जन संघर्ष समिति भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।उसका कहना है कि अन्यायपूर्ण कर जब तक वापस नहीं होगा तब तक यह धरना चलता रहेगा।आज के धरने पर लालचन्द्र सिंह एड०, रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,सुभाष खरवार, जगदीश,पुनवासी गुप्ता,राम अवतार,अमीना खातून सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad